कोविड-19 वैक्सीन बेहद सुरक्षित:पॉल

Dr. VK Paul, Member of the Policy Commission and Head of the Corona Task Forceनीति आयोग के सदस्य और कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन बेहद सुरक्षित है। कोरोना वायरस वैक्सीन  की सुरक्षा को लेकर अफवाहों को खारिज कर दिया है। पॉल ने कहा है कि देश में अभी तक एक भी लोगों की मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि ये यह तय हो गया है कि ये टीके सुरक्षित हैं। भारत में 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। भारत 18 दिन के भीतर 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर सबसे तेज गति से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.