About Us

चाणक्य मंत्र का मूल मकसद जनजीवन से जुड़े मुद्दों को तलाशना है। फिर परखना भी है। उसके बाद लोगों को सटीक जानकारी देना है।

भ्रमित नहीं होकर सच्चाई के पथ चलना ही वास्तविक लक्ष्य है। तथ्यों को संग्रह करके देश-विदेश के लोगों के समक्ष परोसना है, ताकि लोग भारतीयता और उससे जुड़े अपने गौरवशाली संस्कृति को समझ सकें।

देश के लिए दृढ़ निष्ठा, संकल्प और मजबूती के साथ सदैव आगे बढ़ना ही प्राथमिकता है। अतीत गवाह है कि सही मन से किए गए कार्यों से मार्ग में आने वाली कठिनाइयां स्वतः ही दूर हो जाती हैं और इंसान को भटकाव के पथ से बचाती हैं। इसके इतर हमारा मकसद सही समय में दलगत राजनीति से परे होकर निर्णायक फैसला लेकर भी समय, सत्ता और संघर्ष को रेखांकित करना है।