कांग्रेस का 12 घंटों का त्रिपुरा बंद

अगरतला: त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास पर सिपाहीजला जिले के विशालगढ़ में जानलेवा हमला, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और राज्य सरकार की समग्र विफलता के विरोध में सोमवार को 12 घंटे की हड़ताल का आवाहन किया है। श्री विश्वास पर रविवार को हुए हमले में उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छह लोगों को गंभीर चोटें आई। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा-आईपीएफटी सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि भाजपा के कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ श्री विश्वास द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जिले में पार्टी के वर्चस्व को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नाबादल बानिक की सीधी भागीदारी से उग्र कार्यकर्ताओं ने श्री विश्वास पर हमला किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.