बरकाकाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ मना मुहर्रम का त्योहार

अस्त्र शास्त्र प्रतियोगिता में घुटूवा अव्वल और अनुशासन में केलहुवा पतरा

बरकाकाना क्षेत्र के गांवों से नौ अखाड़ों की जुलूस का मिलन थाना चौक नया नगर बरकाकाना में हुआ। जब सभी अखाड़े की जुलूस उस जगह जमा हुई तब एक विशाल जुलूस में परिवर्तन हो गया जो देखने लायक था। इस बार के मुहर्रम में विशेष आकर्षण दयानात मोहल्ला, दुर्गी के छोटी छोटी बच्चियों के लाठी का खेल और मस्जिद मोहल्ला के नौजवानों मास्टर दिलदार एवम टीम की देशभक्ति पर कौवाली नुमा प्रर्दशन था। जुलूस और प्रतियोगिता का कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई और आदिवासी सभी समुदाय एवम जाति की उपस्थिति से सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला।

बरकाकाना, पीरी, घुटुवा, केलहुवा पतरा, मसमोहना, दुर्गी दयानत मोहल्ला, रिजवी मोहल्ला, मार्केट मोहल्ला, मस्जिद मोहल्ला के अखाड़ों की जुलुस अपने अपने इमामबाड़ा से निकल कर निर्धारित रूट होते हुए थाना चौक, नया नगर बरकाकाना पहुंची जहां अस्त्र शास्त्र प्रतियोगिता आयोजित किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें घुटुवा को प्रथम रिजवी मोहल्ला दुर्गी को द्वितीय और दयानत मोहल्ला, दुर्गी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि अखाड़ों को अनुशासन पर भी पुरस्कृत किया गया जिसमें केलहुवा पतरा को प्रथम मस्जिद मोहल्ला, दुर्गी को द्वितीय और मार्केट मोहल्ला दुर्गी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के तौर पर सील्ड , मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया गया। मिल्लत ए इस्लामिया मरकज बरकाकाना एरिया कमिटी के द्वारा बरकाकाना ओ पी प्रभारी जनाब अख्तर अली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मिल्लत ए इस्लामिया मरकज बरकाकाना एरिया कमिटी के द्वारा किया गया। अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का पुरस्कार मिल्लत ए इस्लामिया मरकज अर्थात एरिया कमिटी के द्वारा ही दिया गया जबकि अनुशासन पर पुरस्कार ओ पी प्रभारी जनाब अख्तर अली के द्वारा दिया गया। डॉ मनोज अगरिया अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने अपनी संस्था से फर्स्ट एड की व्यवस्था दी थी, वसुंधरा क्लॉथ स्टोर के द्वारा शरबत और ठंडा पानी की समुचित व्यवस्था दी गई और मो शफीक एवम मुन्ना अंसारी द्वारा खिलाड़ियों को कोल्ड ड्रिंक्स बांटा गया। अस्त्र शास्त्र प्रतियोगिता और अनुशासन पर निर्णय लेने के लिए निर्णायक मण्डल बनाया गया था जिसमें हाजी सरफुद्दीन अंसारी, हाजी सहमत अली और डॉ अफजल इब्राहीम शामिल थे। उपरोक्त सभी को एवम सभी सहयोगियों को एरिया कमिटी ने धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मरकज के सदर हाजी ताहिर हुसैन ने किया और संचालन मरकज के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया। इस अवसर पर हाजी मो खलील, नसीम अख्तर, क्यामुद्दीन अंसारी, डॉ मनोज अगरिया, हीरा गोप, रमेश यादव, प्रदीप करमाली, पंचदेव करमाली, जी एस रॉय, गोविंद बेदिया, नागेश्वर मुंडा, विनोद महतो, सुशील कुमार, विजय सिंह, गिरीशंकर महतो, फरीद अंसारी, मुकीम आलम, अब्दुल बारीक, हयात अहमद, आजाद अंसारी, डॉ जाकिर शाह, जलील अंसारी, आफताब आलम, तफसीर अहमद, फखरुद्दीन शाह, मुस्लिम अंसारी, मो वसीम, अख़्तर अंसारी, मोइन खान, मोबिन खान, गुलाम रब्बानी, मो रिजवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply