पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सभी बाढ़ सुरक्षात्मक और कटाव निरोधक कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, पुल-पुलियों की पुर्नस्थापना को प्राथमिकता के साथ 15 जून तक पूर्ण करें। सभी पथों एवं ब्रिजों का अनुरक्षण करें। और यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ।
मुख्यमंत्री ने विशेष अभियान चलाकर बरसात के पूर्व पुल-पुलियों की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ प्रक्षेत्र की सड़कों पर विशेष नजर रखें। बाढ़ को लेकर सभी अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। लोगों के बचाव की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता एवं सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।