कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सचिवालय में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध

  • मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून । प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड
सचिवालय में विशेष सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। शासन ने एक बड़ फैसला लेते
हुए सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। अब
सांसद, विधायक, मंत्री व सचिवालय के स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों के
आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अब पत्रकारों को भी सचिवालय के अंदर एंट्री नहीं हो सकेगी, कोविड महामारी के चलते
एक बार फिर सचिवालय में प्रवेश पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है। इसके विधिवत
आदेश आज शासन के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी
रहेगी।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि
प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक मीडिया से सम्बन्धित पत्रकारों को सचिवालय परिसर के अन्दर
आना जाना पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा, सामान्यत: पत्रकार एवं मीडियाकर्मी प्रत्येक
कार्यदिवस के अपरान्ह चार से पांच बजे के मध्य थर्मल स्कीनिंग  सैनिटाईजर का
इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सचिवालय परिसर स्थित मीडिया
सेंटर से ही सूचना एकत्रित करेंगें।
इसके साथ ही यह भी आदेश जारी किया गया है कि सचिवालय में आयोजित की जाने
वाली बैठकों में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों की संख्या को सीमित रखा जाए।
बाहरी व्यक्ति को विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र सचिवालय में दिया
जाना हो तो वह सचिवालय स्थित प्रवेश पत्र कार्यालय में अपना पत्र डाक जमा करा
सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

Leave a Reply