चंडीगढ़: SAD candidate nomination for Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal Jalalabadअकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद में शिअद उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस और शिअद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और फिर देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेसियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान गोलियां चलने की भी बात निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है। ऐसे में सुखबीर सिंह बादल अपने उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे ही थे कि हंगामा शुरू हो गया।