31 जनवरी को कांग्रेस  करेगी ट्रैक्टर रैली

रांची : Congress demands withdrawal of agricultural laws in the interest of farmers and countryकांग्रेस किसान और देश हित में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर 31 जनवरी को झारखंड में गोड्डा जिले के कारगिल चौक से देवघर रोहिणी शहीद स्थल तक किसानों का विशाल ट्रैक्टर रैली हुल शुरू करने का  आह्वन किया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने  कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गांधीवादी तरीके से झारखंड के किसानों की आवाज दिल्ली के रायसीना में रह रहे बादशाह के कानों तक पहुंचाई जाएगी वरना आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा 31 जनवरी की रैली के संयोजक पूर्व मंत्री एवं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव हैं जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पार्टी के विधायक और गठबंधन दल के नेता शामिल होंगे। श्री बादल ने कहा कि जब वह  आंदोलनरत किसानों के बीच गए थे तो जो मंजर उन्होंने देखा वह काफी पीड़ादायक था। समाज के हर वर्ग के किसान वहां पर बैठे थे। आंदोलन के दौरान लगभग 175 किसानों ने अपनी जान गंवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.