राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी

रांची : RJD supremo Lalu Prasad Yadav राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी है। राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पेइंग वार्ड में इलाजरत श्री यादव को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद उन्­हें देखने पेइंग वार्ड पहुंचे। श्री यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद राज्य के स्वास्­थ्­य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि श्री यादव में निमोनिया के लक्षण देखे जा रहे हैं। कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल दिया गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। मौके पर उनका एक्स-रे भी किया गया। एक्स-रे में थोड़ा सा इंफेक्शन भी देखने को मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.