मकर संक्रांति स्रान को व्यापक तैयारियां

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने इस बार मकर संक्रांति स्रान को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मकर संक्राति स्रान के सम्बंध में अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज, मुख्य विकास अधिकारी विनित तोमर, अपर जिलाधिकारी बी के मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी शम्भु कुमार झा सहित सभी उपजिलाधिकारी तथा पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने मकर संक्राति स्रान पर श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारियों और स्रान सम्पन्न कराये जाने को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को भीड़ तथा कोरोना संक्रमण नियंत्रण की रणनीति से शीघ्र अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वास्थ्य व्यवस्था पर केंद्रित रणनीति को अपनाते हुए स्रान सकुशल आयोजन कराना ही लक्ष्य है। लोगों को कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत करना होगा और आये हुए श्रद्धालुओं के लिए सभी उचित व्यवस्था करनी होगी। जिसमें सीसीसी सेंटर, एम्बुलेंस, सामान्य हॉस्पिटल, चिकित्सकों की तैनाती, सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था को सदृढ करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि कल तक सीएमओ और मेला प्रबंधन, पुलिस विभाग अपनी तैयारियों से अवगत कराये जिसके बाद मेला आयोजन की शर्तो के सम्बंध में लिखित आदेश जारी किये जायेंगे। सभी विभाग कल अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

 

Leave a Reply