नीतीश कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

पटना : राजग  विधानमंडल दल के नवनिर्वाचित नेता श्री नीतीश कुमार कल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । श्री कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग विधानमंडल दल के नेता के तौर पर उन्हें चुने जाने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को दी । राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है । उन्होंने कहा कि कल शाम 4:00 से 4:30 के बीच राजभवन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । राजग नेता ने कहा कि कल उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। उनकी सूची आज ही या कल सुबह तक राजभवन भेज दी जाएगी। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या कल मंत्रिमंडल की शपथ में सभी घटक दलों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा इसपर उन्होंने कहा कि चारों दलों के नेता बैठकर अभी इस पर फैसला लेंगे । श्री कुमार ने कहा कि कल के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल की बैठक होगी और उसमें विधान सभा की बैठक आहूत करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा ताकि नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा सके । राजग विधानमंडल दल के नेता श्री कुमार ने उपमुख्यमंत्री के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस बारे में जल्द ही आपको पता चल जाएगा । उन्होंने कहा कि जनता ने फिर से काम करने का अवसर दिया है। अच्छे ढंग से काम करना पड़ेगा। नई सरकार में कहीं कोई कमी नहीं रहे उसका हमलोग प्रयास करेंगे।

Leave a Reply