भाजपा,फ्लोर पर अपनी बात रखेगी:विरंची नारायण

रांची:भाजपा के मुख्य सचेतक ,बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि भाजपा विधानसभा के आहूत विशेष सत्र में फ्लोर पर अपनी बात रखेगी। श्री नारायण विधायकदल की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सदन में क्या और किस स्वरुप में प्रस्ताव आएगा इसपर पार्टी के विधायक अपना मंतब्य व्यक्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार सहित अन्य प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया गया जिन्होंने एनडीए की मजबूती केलिये मतदान किया।झारखंड उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपीय चुनाव हारते हारते जीता है जबकि एनडीए जीतते जीतते हारा है।कहा कि यूपीए जीत को जैसे भी ले लेकिन हेमंन्त सरकार की विफलताओं के मुद्दे समाप्त नही हुए।इस सरकार को विकास से कुछ भी लेना देना नही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.