राजस्थान: भाजपा कार्यालय में जश्न, लगे मोदी-मोदी’ के नारे
जयपुर। मतगणना के दोपहर एक बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बढ़त मिलने के साथ ही यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते देखा जा सकता है, वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बनाए गए पार्टी के ‘वार रूम’ में सन्नाटा छाया हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में पार्टी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया। पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दावा किया, ”भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी।’’ वहीं कांग्रेस कार्यालय में कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आया और सभी नेता कार्यालय के अंदर बैठकर रुझानों का आकलन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य की 199 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों में 112 सीटों पर भाजपा, जबकि 70 सीटों पर कांग्रेस आगे है।