बलूचिस्तान में विस्फोट, चार लोगों की मौत

क्वेटा। पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में  हुए एक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता बाबर यूसुफजई ने कहा कि मृतकों में दो अधिकारी और दो आम नागरिक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन संदेह पाकिस्तानी तालिबान पर है, जिसने नवंबर के बाद से देशभर में हमले तेज कर दिए हैं।

प्रांतीय मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने एक बयान में हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया। पाकिस्तानी तालिबान बलूचिस्तान और अन्य जगहों पर इस तरह के हमलों का दावा करता रहा है।

Leave a Reply