कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। श्री सुप्रियो, पार्थ भौमिक, स्रेहाशीष चक्रवर्ती, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार (प्रभारी मंत्री) तथा ताजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन , बिलप्व मजूमदार और बीरबहा हंसदा को मंत्री बनाया गया है।
राजभवन में एक समारोह में कार्यवाहक राज्यपाल एल गणेशन ने नये मंत्रियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री सुप्रियो, श्री गुहा, श्री मजूमदार, श्री चक्रवर्ती और श्री भौमिक ने प्रभारी मंत्री के रूप में तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में बीरबहा हंसदा और बिप्लब रे चौधरी ने शपथ ली। श्री हंसदा को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं। श्री हुसैन और श्री बर्मन ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
सुश्री बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि वर्तमान में कई विभाग बिना मंत्री के काम कर रहे हैं। श्री मुखर्जी और साधन पांडे का निधन हो गया हैं। श्री पार्थ चटर्जी को हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है, उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि श्री सुप्रियो ने केन्द्रीय मंत्री पद हटाये जाने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे।