भाजपा नेता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बीते दिनों कुंडेश्वरी निवासी विपुल चौधरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पटेल नगर निवासी पार्षद पति व भाजपा महानगर महामंत्री रजत सिद्धू 24 अगस्त को किसी तीसरे व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि वह विपुल चौधरी को जान से मार डालेंगे।
विपुल ने सिद्धू के धमकी देने संबंधी एक रिकोडिग भी पुलिस को सुनाई। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उधर रजत सिद्धू से जानकारी ली गई तो उन्होंने धमकी देने की बात से साफ इंकार कर दिया। फिर भी कोतवाली पुलिस की जांच जारी रही।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि फोन पर रजत सिद्धू जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद रविवार देर रात कोतवाली पुलिस ने रजत सिद्धू के खिलाफ धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सिद्धू के खिलाफ धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply