उत्तराखंड: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन लोग गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस की टीम ने ब्लैक फंगस बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना क्लेमनटाउन निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से सूचना दी कि उसकी एक रिश्तेदार ब्लैक फंगस के उपचार के लिये जौलीग्रांट हॉस्पिटल में उपचाराधीन है।

जिसके लिये लिपिसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन 50 मिलीग्राम चिकित्सकों ने मंगाया है। यह इंजेक्शन बाजार में उपलब्ध नहीं है। सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि कोई हिमांशु नामक व्यक्ति, जो खुद को अस्पताल में कार्यरत बता रहा है, बहुत अधिक मूल्य पर यह उपलब्ध कराने को तैयार है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना क्लेमनटाउन और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से हिमालयन चौक जौलीग्रांट के पास से तीन व्यक्तियों को एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पांच इंजेक्शन भी बरामद हुए।

Leave a Reply