नयी दिल्ली।सीबीआई ने सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों को टेलीविजन स्क्रीन आपरेटर से चार लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राजधानी के तुगलकाबाद स्थित कस्टम्स इनलैंड कंटेनर डिपो में कार्यरत तीन सीमा शुल्क अधिकारियों को निर्धारित 10 लाख रुपये घूस की पहली किस्त के तौर पर चार लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, सोनीपत के निवासी सिद्धार्थ शर्मा की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और सीमा शुल्क अधीक्षक सुरेन्द्र और अजीत कुमार तथा निरीक्षक संदीप राठी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता का कहना था कि टेलीविजन स्क्रीन की खेप को क्लियर करने के लिए उससे 15 लाख रुपये बतौर घूस मांगे गये थे। साथ ही, पिछले चार माह के प्रत्येक कंटेनर के लिए 50-50 हजार रुपये की मांग की थी। घूस की राशि अंतत: 10 लाख रुपये तय हुई थी, जिसकी प्रथम किस्त के चार लाख रुपये लेते पहले सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उनकी निशानदेही पर इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्तों के घर पर की गयी तलाशी अभियान के तहत जांच एजेंसी ने 11 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं।