कोविड-19 को लेकर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके दायरे में लाने के लिए एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी। श्री जावडेकर ने एक कहा कि देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किसी मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बिना किसी संकोच के पंजीकरण करें।