शानदार होने वाली है धाकड़ : कंगना रनौट

फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं  कंगना रनौट। कंगना ने धाकड़ का भोपाल शेड्यूल पूरा कर लिया है। कंगना ने अपनी फिल्म का शेड्यूल पूरा होने कि खबर को सोशल मीडिया शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने नए वेंचर को लेकर भी संकेत दिए हैं।कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा. ‘शेड्यूल रैप अलर्टङ्घ. सबसे अद्भुत लोग, चीफ राजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल को धन्यवाद, मेरे जीवन की सबसे अद्भुत टीम। धाकड़ कुछ शानदार होने वाली है। अब दूसरे मिशन की ओर बढ़ रही हूं। नया वेंचर आ रहा है।कंगना रनौट हाल ही में अपनी फिल्म धाकड़ के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आ रही थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में रुद्रवीर की भूमिका में हैं।धाकड़ को सोहेल मकलाई प्रोड्यूस कर रहे हैं। रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। धाकड़ एक स्पाई-एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना रनौट एक स्पेशल एजेंट अग्नि के रोल में दिखेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.