नेशनल हेराल्ड मामला: 5 लोगों को नोटिस

नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने  सुनवाई पर रोक लगाते हुए सोनिया , राहुल गांधी और सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा। सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।नेशनल हेराल्ड 1938 में शुरू किया गया एक अखबार था। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका इस्तेमाल आज़ादी की लड़ाई में किया। पंडित नेहरू ने 1937 में असोसिएटेड जर्नल बनाया था, जिसने तीन अखबार निकालने शुरू किए। हिंदी में नवजीवन, उर्दू में कौमी आवाज़ और अंग्रेज़ी में नेशनल हेराल्ड। 2008 आते-आते असोसिएटेड जर्नल ने फैसला किया कि अब अखबार नहीं छापे जाएंगे। बाद में पता चला कि असोसिएटेड जर्नल पर 90 करोड़ रुपयों का कर्ज भी चढ़ चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.