टीएमसी सांसद महुआने लगाया जासूसी का आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर सत्ताधारी तृणमूल और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। लेकिन तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच टीएमसी सांसद की एक ओर से एक बड़ा दावा किया गया है। सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर बीएसएफ की तैनाती कर उनकी जासूसी करवाई जा रही है। मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि बाराखंभा रोड के एसएचओ 12 फरवरी की शाम छह बजे मेरे से मुलाकात की और इसके कुछ घंटे बाद मेरे घर पर बीएसएफ के तीन जवानों की तैनाती कर दी गई। इसके साथ ही तृणमूल सांसद ने इन्हें हटाने की मांग भी की।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि सिर्फ मेरी रक्षा करने पर संसाधनों को बर्बाद मत करें, सबकी रक्षा करें। मुझे कुछ खास नहीं चाहिए, मैं सुरक्षा नहीं लेती। यदि आप मुझ पर निगरानी रख रहे हैं तो तो मुझसे पूछें और मैं आपको बताऊंगा। भारतीय लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है, हमें यह मत समझिए कि हम रूसी गुलाग मे रह रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.