गांगुली की फिर बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता: BCCI President Saurabh Ganguly बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की अचानक तबियत खराब होने के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद सीने में उठे दर्द के कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। गांगुली को बीते दो जनवरी को भी सीने में दर्द के बाद कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका करीब पांच दिन तक उपचार किया गया और सात जनवरी को छुट्टी दी गई। उस समय उन्हें जिम में वर्कआउट करते समय हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज (बंद) पाई गई थी। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक बंद थी। इस कारण गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था और उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.