मोदी ने केवडिया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का किया शुभारंभ

नयी दिल्ली: Prime minister मोदी ने गुजरात में केवडिया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का आज वीडियो कांफ्रेंंसग के जरिए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की कनेक्टिविटी से स्टेच्यू आफ यूनिटी आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे , वहीं केवडिया के जनजातीय समुदाय के जीवन में भी बदलाव के लिए यह सहायक होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रेन कनेक्टिविटी से रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर भी सामने आयेंगे।  केवडिया में अनेक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है और आसपास के आदिवासीबहुल गांवों में रोजगार सृजित किये जा रहे हैं तथा इन गांवों में 200 से अधिक कमरों को होमस्टे में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेच्यू आफ यूनिटी ने विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और स्टेच्यू आफ लिबर्टी से ज्यादा इसे देखने लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ केवडिया विश्व में सबसे बड़े पर्यटनस्थल के रूप में उभर रहा है। स्टेच्यू आफ लिबर्टी से ज्यादा लोग स्टेच्यू आफ यूनिटी को देखने आ रहे हैं। स्टेच्यू आफ यूनिटी के लोकार्पण के बाद से अब तक करीब 50 लाख लोग इसे देखने आ चुके हैं।’’ उन्होने कहा, ‘‘ लौह पुरुष सरदार पटेल की केवडिया में स्थापित सबसे ऊंची प्रतिमा को उनकी स्मृति में स्टेच्यू आफ यूनिटी नाम दिया गया है जो देश के सभी प्रांतों और रियासतों को एक करने में उनके योगदान को समर्पित है। ’’ श्री मोदी ने इस अवसर पर रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा , ‘‘ हम रेलवे में नयी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है , जब देश के विभिन्न हिस्सों से एक ही स्थान के लिए इतनी ट्रेनों को रवाना किया गया। प्रधानमंत्री ने केवडिया को जोड़ने वाली जिन ट्रेनों का शुभारंभ किया , उनमें वाराणसी-केवडिया एक्सप्रेस, दादर-केवडिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-केवडिया एक्सप्रेस , रीवा-केवडिया एक्सप्रेस, चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस, प्रतापनगर-केवडिया मेमू शामिल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.