विश्व में कोरोना से करीब 9.45 करोड़ लोग प्रभावित

नयी दिल्ली : COVID-19 कोविड:19 से दुनियाभर में अब तक करीब 9.45 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 20.22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।सीएसएसई  की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 44 लाख 90 हजार 863 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 22 हजार 059 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.37 करोड़ हो गयी है, जबकि करीब 3.96 लाख मरीजों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,144 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 57 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 17,170 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 96 हजार 885 हो गयी और सक्रिय मामले 2207 कम होकर 2.08 लाख रह गये हैं । इसी अवधि में 181 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 274 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 84.55 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.09 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.07 लाख हो गयी है जबकि 64,134 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 33.67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 88,747 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.31 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 70,093 मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोविड:19 से अब तक करीब 23.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,832 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 23.68 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 81,800 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 22.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,314 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 20.38 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 46,464 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 18.91 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,256 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड:19 से 17.91 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 45,295 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 16.30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 14.29 मामले सामने आए हैं तथा 33,213 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में इस महामारी से अब तक करीब 13.25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,851 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply