कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च

रांची: कांग्रेस की ओर से आयोजित Farmers Rights Day किसान अधिकार दिवस के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने कृषि सुधार कानून के विरोध में राजकृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च वन मार्च किया। केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने एवं बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर आयोजित राजभवन मार्च में मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, विधायक एवं अन्य नेताओं समेत राज्य के जिलों से आये हजारों कार्यकर्त्ता मौजूर रहे। राजभवन मार्च से पूर्व राजधानी रांची के मोराहाबादी मैदान में एक स भा भी आयोजित की गई जिसमें कांगेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के तानाशाह रवैये के खिलाफ उनपर जमकर निशाना साधा। मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन मार्च तक आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्त्ता तीन नये कृषि कानून, बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल कानून के खिलाफ अपने हाथों में बैनर और तख्तियां लिये हुए थे। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवनभ मार्च के लिए निकलने के पहले पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने साठ किसानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखा। सिंह ने कहा कि केंद्र की भा जपा सरकार ने किसानों के रीढ़ पर प्रहार किया है, अब बिना विलंब किये केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस लें। उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक किसानों का ऋण माफ किया है। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार पूरी तरह से तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही थी।

Leave a Reply