कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभायेंगी KANGANA

मुंबई :Actress Kangana Ranaut अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभाती नजर आयेंगी।  फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना रनौत नजर आई थी।  सोशल मीडिया पर कंगना ने ‘मणिकर्णिका रिटर्न’ का ऐलान कर दिया है। कंगना ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘‘हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का, ऐसी ही एक अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं बल्कि दो बार हराया था। लेकर आ रहे हैं, कमल जैन और मैं। मणिकर्णिका रिटर्न : द लेजेंड और दिद्दा।’’ गौरतलब है कि रानी दिद्दा कश्मीर पर राज करने वाली पहली महिला शासक थीं। दिद्दा ने 10वीं से 11वीं शताब्दी में कश्मीर की हुकूमत संभाली थी। कमल जैन इस फिल्म को निर्देशित और प्रोडयूस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.