अस्त होते सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य,सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

पटना:  राजधानी पटना( Capital Patna) समेत पूरे बिहार के लोग आज अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके लिये जहां साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है वहीं छठ व्रतियों में उत्साह और रौनक देखते ही बन रही है । छठ की छटा आज पूरी राजधानी में छाई हुयी है। घर से लेकर घाट तक, गलियों से लेकर सड़कों तक  हर तरफ आकर्षक सजावट दिख रही है। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।आस्था और विश्वास के पर्व ‘छठ’ का आज तीसरा दिन है, शुक्रवार को भक्तगणों ने पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया और परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की है। पटना में छठ पर अद्भुत नजारा दिखा, गंगा घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे, अब इसके बाद शनिवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और उसके बाद चार दिनों का ये महापर्व समाप्त हो जाएगा। हाथ में सूप लिए भक्तगण आधे पानी में खड़े होकर सूरज भगवान की पूजा करते दिखाई दिए, सभी का सूप फल, ठेकुआ, केसर, गन्ना और पूजा के सामान सजा था और साथ में ‘छठ मईया’ की गीत गाती महिलाओं ने माहौल को एकदम भक्तिमय बना दिया, बिहार, बंगाल, यूपी , एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड से घाटों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद ही सुंदर और दिल छू लेने वाली हैं। मालूम हो कि अर्घ्य देने वाले सभी भक्तगणों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा हुआ है, अब सुबह सभी लोग उगते सूरज को अर्ध्य देंगे और उसके बाद ही चार दिनों का व्रत समाप्त होगा। इसके बाद ही सारे भक्तगण पारण करके अपना व्रत खोलेंगे। मालूम हो कि 21 नवंबर 2020 को सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।  वैसे तो इस पर्व को लेकर बहुत सारी कहानियां कही जाती हैं लेकिन संध्या अर्ध्य के वक्त लोग सूर्य की पत्नी प्रत्युषा की भी आराधना करते हैं, ऐसा माना जाता है कि शाम के समय सूर्य अपनी पत्नी प्रत्युषा के साथ समय बिताते हैं।

Leave a Reply