अस्पतालों की निगरानी के लिए बनाई गई विशेषज्ञों की टीम

नयी दिल्ली। कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे निजी अस्पतालों का दौरा करने के लिए 10 बहु-विषयक टीमों का गठन किया है। ये टीमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर गौर करेंगी। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में अर्द्धसैन्य बलों के 75 डॉक्टर और 250 अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें लिए गए फैसले के तहत बहु-विषयक टीमों का गठन किया गया है। केंद्रीय मंत्री के 12 निर्देशों को लागू करने के लिए सरकार की विभिन्न इकाइयों ने सोमवार को कई बैठकें की। एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 75 डॉक्टर और 250 स्वास्थ्यकर्मी भी जल्द जुड़ेंगे।

114 निजी अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण करने का काम सौंपा

कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे 114 निजी अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण करने का काम सौंपा है। आदेश में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी निजी अस्पतालों में ये टीम दौरा करेंगी और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर गौर करेंगी। इन 10 टीमों के अलावा एक अतिरिक्त टीम भी गठित की गयी है और उसे जरूरत होने पर तैयार रहने को कहा गया है। ये टीम निजी अस्पतालों का दौरा कर, दिल्ली सरकार के आदेश के तहत वार्ड और आईसीयू बेड की उपलब्धता, बेड के बारे में दी जाने वाली सूचना और पालन किए जाने वाले नियमों की स्थिति पर गौर करेगी। छतरपुर कोविड देखभाल केंद्र को मजबूत करने के साथ ऑक्सीजन बेड की संख्या में बढोतरी के इंतजाम किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अधिकारियों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), दिल्ली सरकार और नगर निगमों ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में 12 निर्देशों को ठीक तरीके से लागू करने के संबंध में अलग अलग बैठकें की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.