पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस बार दुखी मन से अपनी दावेदारी छोड़ने के बाद कहा कि कार्यकर्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता। मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर आज खुद जानकारी दी कि उनकी जगह कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल दल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिश: बधाई ! इसके बाद श्री मोदी ने भावनात्मक ट्वीट में कहा, भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जि म्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं
भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राजग की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन श्री मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है । आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक श्री नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा है । गौरतलब है कि पांच जनवरी 1952 को जन्म लेने वाले श्री सुशील कुमार मोदी 50 दिनों बाद 69 वर्ष के हो जाएंगे और अगले विधानसभा चुनाव तक उनकी उम्र 74 के करीब होगी। संभवत: इसी वजह से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बिहार में श्री मोदी को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहता है लेकिन श्री मोदी बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पसंद बताए जाते हैं, इसलिए भाजपा को फैसला लेने में कठिनाई हो रही थी और इसने इसका फैसला श्री मोदी पर ही छोड़ दिया था । भाजपा सूत्रों के अनुसार, श्री मोदी को संभवत: राज्यसभा का सदस्य बनाकर केंद्र की राजनीति में भेजा जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि श्री मोदी को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रहे रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है ।