जहरीली शराब मामले में उज्जैन एसपी हटाये गये

भोपाल:  उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत के मामले की प्रारंभिक जांच के बाद  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक  को हटाने के आदेश दिए।चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में उज्जैन घटना से संबंधित पूर्ण जानकारी हासिल की है।  चौहान ने उज्जैन एसपी को हटाने और नगर पुलिस अधीक्षक  को निलंबित करने के निर्देश दिए। उज्जैन के खाराकुआ थाना के प्रभारी और तीन अन्य पुलिस कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए पहले ही निलंबित किया जा चुका है। श्री चौहान ने आज की बैठक में फिर से दोहराया कि उज्जैन की घटना में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य में अन्य जिलों में भी सक्रिय संगठित असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply