71 की उम्र में मशहूर कॉमेडियन माधवन बॉब का निधन, जानिए उनकी अनसुनी फिल्मी यात्रा

600 फिल्मों का सफर और अचानक मौन, माधवन बॉब की जिंदगी के आखिरी पल

तमिल सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता **माधवन बॉब** का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने **शनिवार देर शाम चेन्नई** के अड्यार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

करीब **600 से अधिक फिल्मों** में अभिनय कर चुके माधवन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। उन्हें खास पहचान उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और चुटीले डायलॉग डिलीवरी के लिए मिली। उन्होंने **कमल हासन**, **रजनीकांत**, **अजित**, **सूर्या** और **विजय** जैसे तमिल सिनेमा के दिग्गज सितारों के साथ काम किया और हर फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को हंसी में लोटपोट कर दिया।

तमिल के अलावा, उन्होंने **हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों** में भी अभिनय किया और हर भाषा में अपनी कॉमेडी की छाप छोड़ी। उनका नाम उन चंद कलाकारों में शुमार किया जाता है जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई।

टीवी पर भी वे खासे लोकप्रिय रहे। **सन टीवी के कॉमेडी शो ‘असाथा पोवथु यारु’** में वे जज की भूमिका में नजर आते थे, जहां उनकी उपस्थिति दर्शकों को खूब पसंद आती थी।

उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फिल्म इंडस्ट्री ने एक सच्चे कलाकार को खो दिया है, जिसने हर पीढ़ी को हंसाया और गुदगुदाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे माधवन बॉब की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.