मुख्यमंत्री ने किया 18 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनपद चंपावत के टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चंपावत के समग्र विकास हेतु 11365.11 लाख रुपये की लागत वाली 18 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 5 योजनाओं का शिलान्यास (लागत 6578.86 लाख) और 13 योजनाओं का लोकार्पण (लागत 4786.25 लाख) किया गया।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन, सड़क, पेयजल, गौशाला, होमस्टे क्लस्टर और नगर विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। मल्टी स्टोरी पार्किंग, सिप्टी वॉटरफॉल का सौंदर्यकरण, हिमाद्री एंपोरियम, हार्ट मार्केट क्राफ्ट केंद्र, पूर्णागिरी मंदिर तक मार्ग सुधार, और सूखीढांग-डांडा-मीनार मार्ग जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य इन योजनाओं का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों, वरिष्ठजनों और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने ‘कंप्यूटर ऑन व्हील’ में बच्चों से बातचीत कर तकनीकी शिक्षा को लेकर उत्सुकता जताई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है और जनता की सेवा को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने वरिष्ठजनों के अनुभवों को सामाजिक नीति निर्धारण में शामिल करने पर बल देते हुए कहा कि चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी कल्याणकारी योजनाएं अब ऑनलाइन माध्यम से आमजन तक पहुंच रही हैं, जिससे पारदर्शिता और लाभ में तेजी आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और सरकार राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु संकल्पबद्ध है।

इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, मा. विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, टनकपुर दीपक रजवार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, भाजपा नेत्री हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, वैभव अग्रवाल, दीप पाठक, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, नोडल अधिकारी मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, समस्त अधिकारीगण सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वृद्धजन, प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply