पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने किया खुलासा- कहा, भोलारी एयरबेस पूरी तरह नष्ट

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के सेवानिवृत्त अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खुलासा किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को गंभीर क्षति पहुंची। उनका भोलारी एयरबेस पूरी तरह नष्ट हो गया। मसूद अख्तर ने दावा किया कि भारत ने इसके लिए ब्रह्मोस मिसाइल का उपयोग किया था।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों को करारा जवाब देते हुए उनके 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने इसे अपना मुद्दा बनाकर भारत पर हमले की कोशिश की। इसके जवाब में भारत ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान भारत की इस कार्रवाई के दौरान एक भी मिसाइल को रोक नहीं सका, और उसका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम रहा। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने दावा किया कि भोलारी एयरबेस पर चार मिसाइलें आकर गिरीं।

पूर्व एयर मार्शल ने खुद खोली पाक की पोल
पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा, “मैंने कुछ लोगों से बात की थी। यह 10 मई की सुबह हुआ। उस पर चार सर्फेस-टू-सर्फेस ब्रह्मोस मिसाइलें दागी गई थीं। सर्फेस-टू-सर्फेस थीं या एयर-टू-सर्फेस, यह मुझे नहीं पता। सबसे पहले पायलट दौड़े और अपने विमानों को सुरक्षित करने लगे। एक मिसाइल भोलारी में सीधे एक हैंगर पर गिरी, जहां हमारा AWACS विमान खड़ा था। वह क्षतिग्रस्त हो गया, और कुछ लोग शहीद भी हुए।”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाया पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया। भारत ने यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ शुरू किया था, लेकिन इसमें पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो गई। पाक सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसका हर प्रयास विफल रहा। दूसरी ओर, वह भारत की जवाबी कार्रवाई को रोक नहीं सका। भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.