विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को कठिनाइयों का करना पड़ रहा है सामना

गोला(रामगढ़)।पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू में विज्ञान के शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को विज्ञान पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस विद्यालय में दो विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी किंतु एक शिक्षक मुकेश कुमार जिनकी नियुक्ति प्लस टू विद्यालय में हो गई शेष एक शिक्षिका प्रछीला कच्छप थी जिनका प्रतिनियोजन कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ में कर दिया गया। अब पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू में विज्ञान के शिक्षक के अभाव के कारण बीते सत्र में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई जैसे तैसे करके बच्चों को पढ़ाया गया किंतु वर्तमान सत्र में विभाग से आग्रह है कि विज्ञान के शिक्षक की व्यवस्था पीएम श्री उच्च विद्यालय में किया जाए तथा वर्तमान में प्रतिनियोजित प्रछिला कच्छप को अपने मूल विद्यालय बरियातू में प्रतिनियोजित किया जाए ताकि बच्चों का विज्ञान विषय में पढ़ाई ठीक से हो सके और परीक्षा में बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सके। उपरोक्त बातों की जानकारी सहायक अध्यापक संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष सह् प्रदेश मोर्चा सदस्य भागवत तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Leave a Reply