गोला(राममढ़)। पुरे पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी से उठे कम दबाव के कारण पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार एवं रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से गोला प्रखंड अन्तर्गत रकुआ पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त होकर जमींदोज हो गए। इस संबंध में रकुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सह् मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार रजक ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण पंचायत के फुलको देवी, माथुर महतो, बसंती देवी, मिथलेश महतो, सुशीला देवी, जयनंदन महतो एवं महेश महतो का मकान कहीं आंशिक तौर पर तो कहीं पुरे तौर पर ध्वस्त हो चुका है। इस संबंध में मुखिया पिंकी देवी एवं पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने जिला प्रशासन से हुए क्षतिपूर्ति हेतु उचित मुआवजा दिलाने की माँग की है।