मोदी कैबिनेट 3.0 का पहला फैसला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ आवास निर्मित करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2015-16 में आरंभ की गयी थी और इसके अंतर्गत 4.21 करोड़ आवास निर्मित हो चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को अपना आवास निर्मित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत बने आवास में बिजली, पानी, शौचालय, एलपीजी – रसोई गैस जैसी आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

Leave a Reply