फल दुकान पर गूंज रहा मतदाता जागरूकता गीत, ग्राहकों ने रामू महतो के प्रयास को सराहा

जिला जनसंपर्क विभाग, रांची की पहल

रांची। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इससे प्रेरित होकर अरगोड़ा के एक फल व्यवसायी रामू महतो नागपुरी गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं। मतदाता जागरूकता को लेकर रामू के उत्साह के देखते हुए जिला जनसंपर्क विभाग, रांची की पहल पर सुनील कुमार ने उसे सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई है।उपनिदेशक जनसंपर्क आनंद के निर्देशन में ही सुनील कुमार ने जागरूकता गीत तैयार कराया है। मतदाता जागरूकता के तहत बजाए जा रहे गीतों से आम लोग भी मतदान के लिए प्रेरित होते रहे। रामू पिछले 10 दिनों से गीत बजाने का कार्य कर रहे हैं। उनके दुकान एवं आसपास के क्षेत्र में नागपुरी गीत इस बार दिन भर मतदान, सुबह 7 से 5 बजे शाम, जाबा रे भाई बहिन वोट देवे जावा, जागु मजदूर जागु तो किसान जागु जवान जरूर करब आपन मतदान साहित मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गीत बज रहे हैं।

Leave a Reply