हरिद्वार। टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड और पर्यटन से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने सामूहिक रूप से विरोध जताते हुए चारधाम यात्रा में यात्रियों की निर्धारित संख्या को हटाने की मांग की है।उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव के माध्यम से उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर यह मांग किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेश में आने वाले यात्रियों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन में कहा कि सभी धामों में सभी को रजिस्ट्रेशन मिले ताकि उनकी देवभूमि के प्रति सभी की आस्था बनी रहे। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि हम किसी भी धाम में यात्रियों की सीमित संख्या का विरोध करते हैं। इससे पूरे उत्तराखंड की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बिगड़ सकती है। टैक्सी, मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि सीमित संख्या तुंरत प्रभाव से हटाई जाए, जिससे चार धाम यात्रा सुचारु रूप से चल सके।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसी भी स्टेक होल्डर को बिना विश्वास में लिये यह निर्णय लिया है। जो कतई मानने योग्य नहीं है। इस विषय पर सबने एक मत से कहा कि अगर जल्दी इस पर सही निर्णय नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अंजीत कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वार और मंदिरों पर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देने वालों में राज आनंद, संदेश कुमार, हरीश भाटिया, विकास कुमार और हेमा भंडारी आदि उपस्थित रहे।