आठ किमी पैदल चलकर पभ्या पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों की सूची बननी भी तैयार होने लगी है। इस बार मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को मीलों की चढ़ाई चढ़नी और ढलान उतरनी पड़गी।
जिले में सबसे दूरी वाले मतदेय स्थल की बात करें तो अल्मोड़ विस का पभ्या है। यहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को आठ किमी का पैदल सफर करना पड़ेगा। इसके अलावा जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौघोडिया तक पहुंचने के लिए सात किमी का पैदल रास्ता नापने की चुनौती होगी। दोनों मतदेय स्थल पहुचने में कार्मिकों को तीन से चार घंटे का पैदल सफर करना पड़ सकता है।
वहीं, जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के छह ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को तीन से छह किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ेगा। जिले में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जो सड़क से नहीं जुड़े है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी मतदान के लिए इन केंद्रों तक पैदल ही दूरी नापनी होगी। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान के एक दिन पूर्व ही रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply