रैट होल माइनर्स के सम्मान के बहाने एक बार फिर नवयुग कम्पनी को बचाने का प्रयास

बिना किसी जिम्मेदार के 41 श्रमिक कैसे कर रहे थे सुरंग में काम :सूर्यकांत धस्माना

देहरादून ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज एक बार फिर सिलक्यारा टनल के मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व उत्तराखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि नवयुग कम्पनी को बचाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व राज्य की भाजपा सरकार लगातार षड्यंत्र रच रही है और सिलक्यारा हादसे की सबसे बड़े कारण और लापरवाही को प्रपंच रच कर असल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि सिलक्यारा रैस्क्यू आपरेशन के नायकों रैट होल माइनर्स को सम्मान करने की याद राज्य सरकार को आज आई वो भी जिस प्रकार की फजीहत का कारण बन गया जब एक बार तो रैट होल माइनर्स ने पचास हज़ार रुपये के चैक जो उनको दिए गए थे यह कहते हुए लौटा दिए कि उनको पैसा नहीं बल्कि सरकारी नौकरी चाहिए।  धस्माना ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि अभी तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व राज्य सरकार इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि छोटी दिवाली की छुट्टी के दिन बिना किसी विशेषज्ञ बिना इंजीनियर बिना सुपरवाईजर 41 मजदूर किस के निर्देश पर टनल में काम कर रहे थे और यह भी आज तक निर्माण एजेंसी नहीं बता पाई हैं कि साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग बिना किसी आपातकालीन निकासी व स्वीकृत एस्केप पैसेज के कैसे सुरंग बनाई जा रही थी। श्री धस्माना ने कहा कि क्योंकि नवयुग कम्पनी की पहुंच सरकार के बड़े लोगों तक है इसलिए कम्पनी के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और अपनी सबसे बड़ी लापरवाही व असफलता को बड़ी कामयाबी साबित करने के लिए सरकार अपनी ही पीठ थपथपा रही है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर सरकार सिलक्यारा टनल हादसे पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी तो वे इस मामले को उच्च न्यायालय पीआईएल के माध्यम से ले जाएंगे।

Leave a Reply