Rajasthan :1875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 490 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस

जयपुर। राजस्थान ( Rajasthan) में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं विभिन्न राजनीतिक दलों सहित 1875 उम्मीदवार चुनाव ( election) लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 में 200 विधानसभा ( Assembly) क्षेत्रों के लिए नामांकन वापसी के बाद अब 1875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1692 पुरुष उम्मीदवार हैं जबकि 183 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

चुनाव के लिए गत 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई और छह नवंबर तक दौ सौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2605 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 240 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं तथा 2365 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये।

इनमें से 490 उम्मीदवारों के अपने नामांकन पत्र वापस ले लेने के बाद अब 1875 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें जयपुर की झ़ोंटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम दौसा जिले की लालसोट से केवल तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव की मतगणना आगामी तीन दिसंबर को की जायेगी।

Leave a Reply