एशियाई खेलों के लिये बीसीसीआई ने महिला और पुरुष टीम भेजने का लिया निर्णय

मुंबई। चीन के हांग्झोउ में सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला और पुरुष टीम भेजने का निर्णय लिया है।
बोर्ड ने शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्व कप 2023 में हिस्सा न लेने वाले खिलाड़ी एशिया कप के लिये चुने जा सकेंगे। एशिया कप का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच होना है, जबकि विश्व कप पांच अक्टूबर को शुरू हो जायेगा।
इस बीच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड संन्यास ले चुके खिलाड़ियों सहित सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिये अन्य टी20 लीगों में भाग लेने के संबंध में नीति तैयार करेगा।
शाह ने कहा कि बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीज़न में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने का फैसला लिया है।
शाह ने कहा, “टीमों को टॉस से पहले अपनी एकादश और चार स्थानापन्न खिलाड़ी चुनने होंगे। टीमें मैच के किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक टीम इम्पैक्ट प्लेयर को पारी के 14वें ओवर से पहले ही इस्तेमाल कर सकती थी।

Leave a Reply