मोबाइल वैन से बेची जाएगी सब्जियां

देहरादून। नाबार्ड ने विपणन पहलों के लिए कृषक उत्पादक संघों (एफपीओ) को प्रदान की वित्तीय सहायता नाबार्ड रुरल मार्ट/ मोबाइल वैन के माध्यम से विपणन पहलों के लिए एफपीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करता है । इसी पहल के मद्देनजर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, श्री वी के बिष्ट ने दिनांक 01.05.2023 को देहरादून में अगस्त्य ग्रोवर स्वायत सहकारिता एफपीओ, रुद्रप्रयाग और सनराइज ग्रोवर स्वायत सहकारिता एफपीओ, कर्णप्रयाग चमोली को स्वीकृत दो मोबाइल वैन (महिंद्रा बोलेरो कैंपर) का उद्घाटन एफपीओ के सदस्यों को चाबी थमा कर किया। नाबार्ड ने दोनों एफपीओ रुपये 6.50 लाख प्रति मोबाइल वैन की अनुदान सहायता स्वीकृत की है। मोबाइल वैन एफपीओ को अपने व्यवसाय के विस्तार में मदद करने में सक्षम बनाएगी। मोबाइल वैन के माध्यम से बेची जाने वाली वस्तुओं में जैविक सब्जियां, फल, दालें, अनाज, शहद, हर्बल और ऊनी वस्तुएं, रामदाना, मंडुवा, झंगोरा, दालें, मसाले, सब्जियां आदि होंगी। श्री वी के बिष्ट, मुख्य महाप्रबंधक ने एफ़पीओ के सदस्यों को वैन का भरपूर लाभ उठाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने की हिदायत दी।

Leave a Reply