दुबई के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गयी है।इसमें केरल के एक दंपति और तमिलनाडु के दो पुरुषों भी हैं। आगलगी की घटना में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने इमारत के अन्य हिस्सों को भी चपेट में ले लिया। ‘दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम’ को आग लगने की सूचना दी गयी। घटना की सूचना पाकर राहत-बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की।साथ ही इमारत के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
‘दुबई सिविल डिफेंस’ के प्रवक्ता के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमारत में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। कहा कि अधिकारी आग लगने के कारणों की व्यापक जांच कर रहे हैं. ताकि एक विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके।दुबई में रहने वाले भारतीय नसीर वातनपल्ली ने बताया कि मरने वालों में चार भारतीय शामिल हैं। जिनमें केरल के दंपति और दो अन्य लोग तमिलनाडु के हैं। पाकिस्तान के तीन चचेरे भाई और एक नाइजीरियाई महिला की भी इस हादसे में मौत हुई है। कहा कि वह दुबई पुलिस, दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास, अन्य राजनयिक मिशन और मृतकों के मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ समन्वय कर रहे हैं।