इटावा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के इटावा में महाभारत कालीन भारेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक कर मंदिर से बाहर आ रहे कांवड़ियों और शिवभक्तों को पुलिस निरीक्षक मोहम्मद कामिल अपने हाथों से दूध,पानी के पैकेट और चाय बांटने में लगे हैं।
भरेह थाने में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल के इस सेवा भाव का हर कोई दिल से मुरीद हो चुका है। सूबे के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा कहते हैं कि उन्होंने हर पुलिस कर्मी को अपनी ड्यूटी के साथ सेवा भाव भी प्रकट करने के निर्देश दिए हुए हैं ।
इसी कड़ी में अगर कोई पुलिस कर्मी अधिकारी शिव भक्तों की सेवा भाव करता हुआ नजर आता है तो इससे बेहतर और बात क्या हो सकती है । पुलिस का काम ही है लोगों की सेवा करना चाहे वह किसी भी स्वरूप में की जा रही हो । हाथों में कांवर लिये शिव भक्त आधी रात से ही बड़ी तादात में भारेश्वर मंदिर पहुंच रहे है, जिनको भरेह प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल अपने हाथों से दूध पानी और चाय बांट रहे है।
एक मुस्लिम इंस्पेक्टर का शिवप्रेम देख कर कर हर कोई हैरत में है और उनको कार्य की सराहना करने में लगा हुआ है। हालांकि मोहम्मद कामिल का यह नेक काज कोई नया नहीं है। हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना के लिए वह आए दिन हिंदू मुस्लिम पर्व को इसी अंदाज में मनाते रहे हैं। वह हर नवरात्र की नवमी पर बड़े पैमाने पर कन्याओं का विधिवत भोज करवाते है।
जन्माष्टमी पर भव्य पूजा अर्चना भी थाने पर करवाते है। कामिल बताते हैं कि पुलिस का काम शांति व्यवस्था कायम रखने का होता है। इसलिए हम लोग मुस्तैद रहते है । साथ ही लोगों की मदद करते है । इसी के साथ हम आपसी सद्भाव के लिए भी हम सभी धर्मों का सम्मान करते हुए उनके लिए बराबर आने वाले श्रद्धालुओं को दूध, जल, चाय देकर उनका स्वागत सत्कार कर रहे है।