पटना। बिहार के खगड़िया में बिना बेहोश किए महिलाओं को नसबंदी कर दी गई। मामला अलौली पीएससी का है जहां फैमली प्लानिंग का ऑपरेशन उन्हें बेहोश किए बगैर कर दिया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ पैर पकड़कर महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं। ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट एजेंसी ने ये ऑपरेशन करवाया है।
खगड़िया के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ महिलाएं नसबंदी यानी फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन के लिए पहुंची थीं। लेकिन सभी महिलाओं को न तो बेहोशी की दवा दी गई और न ही लोकल एनिसथिसिया किया गया। महिलाओं के होश में रहते ही ऑपरेशन कर दिया गया। इस दौरान महिलाएं तड़पती रहीं, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक लापरवाह बने रहे।
मामला जब लाइमलाइट में आया तो खगड़िया के सिविल सर्जन अमरनाथ झा ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। स्वास्थ्य विभाग के ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव नाम के एनजीओ के पास परिवार नियोजन संचालन का ठेका है।