नयी दिल्ली। भारत ने आज कहा कि वह भारतीय सेना में नेपाली मूल के गोरखा सैनिकों की अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती करना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने आज यहां नियमित ब्रींिफग में कहा, हम बहुत लंबे अर्से से भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती करते रहे हैं। हम भारतीय सेना के लिए अग्निपथ योजना के अंतर्गत भी गोरखा सैनिकों की भर्ती जारी रखेंगे।
नेपाल के गोरखा सैनिकों की भर्ती को लेकर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर श्री बागची ने यह जवाब दिया। केन्द्र सरकार ने 14 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी जिसके अंतर्गत देश भर में योग्यता के आधार पर सैनिकों की चार साल की अवधि के लिए भर्ती की जाएगी और प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन की गुणवत्ता के आधार पर 25 प्रतिशत सैनिकों को दीर्घकालिक नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
चार साल बाद सेवामुक्त होने वाले सैनिकों को अर्द्धसैन्य बलों एवं पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें काफी मात्रा में भत्ते आदि प्रदान किये जाएंगे।