हेलीकाप्टर से  होगी कांवड़ यात्राकी निगरानी

मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड और कांवड़ सेवा ​शिविरों में विशेष पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ता भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर समय-समय पर चेकिंग करेगा। हेलीकाप्टर से भी कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए निगाह रखी जाएगी।

जोन में एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने सभी जिलों को कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा को कट्टरपंथियों या आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के संकेत मिले हैंं। इसे देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से सतर्क रहने और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।

जोन में एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने सभी जिलों को कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं अधिकारी रात में भी कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।
सावन लगते ही गुरुवार से पवित्र नदियों से शिव मंदिरों में जल अर्पित करने के लिए कांवड़ यात्रियों के जत्थे अपने गंतव्य की ओर रवाना होने शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply