सिरसा । इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व युवा विरोधी है। पहले कृषि कानूनों की आड़ में किसानों को प्रताड़ित किया अब अग्निपथ योजना से युवाओं को प्रताड़ति कर रही है। इनेलो की युवा इकाई इस योजना को निरस्त करने के लिए प्रदेशभर में हर गांव से निंदा प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री के पास भेजेगी।
चौटाला पार्टी की राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में प्रदेशभर से इनेलो के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जिलाध्यक्ष,हलकाध्यक्ष एवं हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों के प्रत्याशियों ने भाग लिया।
बैठक में अग्रिपथ योजना एवं हाल ही में खाद्यान्नों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं पर 5 फीसदी जीएसटी बढ़ाने की कठोर आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव पास किए गए। चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पदचिन्हों पर चलते हुए ‘अग्निपथ योजना’ इजाद की है।
इस योजना में भर्ती किए गए युवा देश की रक्षा की बजाय आर.एस.एस. की रक्षा के लिए तैयार किए जाएंगे।इस योजना के तहत भर्ती पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि भर्ती निष्पक्ष व योग्यता के आधार पर होने की बजाय आर.एस.एस. अपनी इच्छा से करेगी।